महिला सुरक्षा के मुद्दे पर घिरे नितीश; मेरठ में मनचलों ने छात्रा को जलाया | Tonight with Deepak Chaurasia

2018-08-21 3

अब बात तीन ऐसी घटनाओं की जिन्होंने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इनमें से दो घटनाएं तो बिहार की है. जबकि एक यूपी की लेकिन तीनों में एक चीज समान है. तीनों ही जगह निशाना बनी हैं महिलाएं और बेटियां. पहली घटना बिहार के आरा जिले की है. जहां एक युवक की हत्या में शामिल होने के शक में गुस्साई भीड़ ने एक महिला को निर्वस्त्र कर उसे सरेबाजार बेइज्जत किया. जबकी दूसरी घटना बिहार के ही नालन्दा जिले की है. जहां दबंगों ने रेप की कोशिश में नाकाम रहने पर महादलित महिला को जिंदा जला दिया. तीसरी घटना यूपी के मेरठ जिले की है जहां मनचलों ने दसवीं की एक छात्रा के साथ पहले घर में घुसकर छेड़छाड़ की और फिर विरोध करने पर उसे जला दिया. ये तीन तस्वीरें आज के हिंदुस्तान की है जहां महिला सशक्तिकरण का दम भरा जाता है. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया जाता है.